home page

रानीगंज के बेलसरा में पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

 | 
रानीगंज के बेलसरा में पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या


रानीगंज के बेलसरा में पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या


अररिया, 15 दिसम्बर(हि.स.)।

जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा वार्ड संख्या 7 गांव में घर के दरवाजे पर सोए एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना सोमवार सुबह दस बजे की बताई जाती है।तबियत खराब होने के कारण दवा खाकर 45 वर्षीय रंजन कुमार यादव दरवाजे पर सोया हुआ था।इसी क्रम में अपराधी घर पर आकर गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया।मृतक रंजन कुमार यादव को अपराधियों ने तीन गोली मारी।अपराधियों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, उस समय कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। घर के सदस्य एक परिजन की मौत पर श्राद्धकर्म का भोज खाने के लिए गए हुए थे।

स्थानीय लोगों के द्वारा रानीगंज थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।सूचना पर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के पीछे पुराना विवाद को कारण बताया जा रहा है और उसी विवाद के तहत पूर्व में भी रंजन कुमार यादव पर फायरिंग की गई थी।परिजनों ने गांव के ही भवेश,रमेश और अन्य पर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर