सड़क हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत, नहीं हैं वारिस
कानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार सुबह दोनों खेतों में काम करने जा रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि आज ही के दिन पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी।
कुआंखेड़ा गांव में रहने वाले वाला 28 वर्षीय अखिलेश पाल अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग मां श्यामा को बाइक में बिठाकर शुक्रवार सुबह खेत जा रहा था। तभी भोगनीपुर चौडगरा मोड पर कुआंखेड़ा पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इत्तफाक की बात यह है कि आज ही के दिन 10 जनवरी 2024 को अखिलेश के पिता बाबूराम की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अखिलेश अपने घर का इकलौता बेटा था। वह एक निजी अस्पताल में नौकरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घर में केवल मां और बेटे ही बचे थे। कुछ दिन पहले अखिलेश की शादी तय हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि दोनों की मौत के बाद परिवार का कोई भी वारिस नहीं बचा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap