जींद में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर बीस लाख की ठगी,दो काबू
जींद, 19 जनवरी (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम टीम ने एटीएस कश्मीर सदस्य बता कर सेवानिवृत कर्मचारी से 20 लाख रुपये की ठगी कर घर पर ही डिजिटल अरेस्ट करने के मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
थाना साइबर क्राइम जींद के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम जींद में शिकायतकर्ता हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी टेकराम ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पास एक व्हाट्सअप कॉल आई थी। जिसमें अपने आप को एटीएस कश्मीर का सदस्य बताते हुए कहा कि आपके नाम एचडीएफसी बैंक खाता से आतंकवादियों को करोड़ों रुपये की फंडिंग हुई है।
इसी कारण आरोपितों ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भय दिखा कर उसके खातों से अलग-अलग खातों में 20 लाख रुपये जमा करवा लिए। जब चार जनवरी को उसे पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। जिस पर थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोरखपुर के बेतियाता निवासी रशीद व गोरखपुर के तिवारीपुर उत्तर प्रदेश निवासी गिरिजेश को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लेते हुए आरोपित राशिद सेे कमीशन के तौर पर प्राप्त हुए रुपयो में से 47 हजार व बृजेश ने कमीशन के तौर पर मिले रुपयों में से 90 हजार रुपये बरामद किए हैं। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से आई फेसबुक, इंस्टाग्राम फ्रेंड रिक्वेस्ट पर भरोसा न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

