शिमला : लोअर बाजार में राहगीर से छीना मोबाइल और कैश, दो आरोपी काबू
शिमला, 17 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के सबसे व्यस्त लोअर बाजार में छीना-झपटी की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपना निजी काम निपटाकर पुराने बस स्टैंड की ओर जा रहा था। दो आरोपी मोबाइल व कैश छीनने के बाद फरार हो गए। लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार शिमला के चौपाल उपमंडल के कुपवी वीरेंद्र कुमार 15 जनवरी को किसी निजी काम से लोअर बाजार आए थे। काम पूरा करने के बाद वह डीसी कार्यालय के पास स्थित एसडी स्कूल के नजदीक सीढ़ियों से होते हुए पुराने बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात युवक उनके पास आए और उन्हें जबरन रोक लिया।
शिकायत के मुताबिक दोनों युवकों ने वीरेंद्र कुमार का मोबाइल फोन और करीब चार हजार रुपये नकद छीन लिए और मौके से भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना सदर शिमला की टीम ने जांच शुरू की और आसपास के इलाके में पूछताछ के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान साहिल और गौरव के रूप में की, जो रुलदुभट्टा, शिमला के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं वे पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल तो नहीं रहे हैं। उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
इस मामले में पुलिस थाना सदर शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 304(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

