13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा
गोकशी का भेद न खुले, इस डर से की हत्या
हरिद्वार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कलियर पुलिस ने बकरी चुगाने गए 13 वर्ष के मासूम बालक की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बालक की हत्या गला घोटकर उसके जानकर एक नाबालिग ने ही की थी। गोकशी का भेद खुलने के डर से बकरी चुगाने गए नाबालिग की हत्या की गई थी।
25 अक्टूबर को थाना कलियर पर आस मोहम्मद ने अपने बेटे उवेश उम्र 13 वर्ष का 24 अक्टूबर को घर से बकरी चुगाने गए लेकिन लौट कर न आने की शिकायत दर्ज कराई थी। 26 अक्टूबर को ग्राम बेलडा में गन्ने के खेत में किशोर उवेश का शव पड़ा मिला। कलियर पुलिस एवं सीआईयू रुड़की को 30 अक्टूबर को बड़ी सफलता हासिल हुई जब टीम ने डॉग स्क्वायड ड्रिल तथा मैनुअल पुलिसिंग के दम पर एक संदिग्ध बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। इस नाबालिग ने बताया कि घटना के दिन वह खेत से चारा काट कर बाहर चक रोड पर आया तो उसे उवेश मिला। आरोपित ने उवेश को बताया कि अन्दर किसी चरवाहे की बकरी है। अगर कोई चरवाह ढूंढते हुए आया तो बकरी उसे दे देंगे वरना अपने घर ले जायेंगे। उवेश, आरोपित के साथ एक दो खेत मैं होकर जब अंदर गया दो आरोपित ने अपने पजामे का नाडा खोलकर पीछे से उवेश का गला घोंट दिया। इसके बाद एक ईंट से उसका चेहरा कुचल दिया और लाश को खींचकर एक गन्ने के खेत में डाल दिया।
उवेश की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह गौकशी में फरार चल रहे एक अपराधी से आरोपित के अवैध गोमांस कारोबार के बारे में जानता था। उवेश ने यह बात कुछ लोगों को बताई भी थी कि आरोपित गौकशी में हाथ बंटाता था और गौमांस इधर-उधर ले जाने में मदद करता था।इसलिए नाराज हत्यारोपित ने उवैश को जान से मारने की ठान ली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला