सोलन से लापता नाबालिग लुधियाना से बरामद
सोलन, 01 अप्रैल (हि.स.)। सोलन से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बरामद किया है और उसे परिजनों के सपुर्द कर पुलिस जाँच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सोलन निवासी महिला ने 27 मार्च को महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 वर्षीय बेटी सुबह आठ बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी है । अपने स्तर पर परिजनों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा है । पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर जांच आरम्भ की।
Also Read - आईपीएल 2025ः लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया
सोलन महिला पुलिस थाना की टीम ने तकनीकी जांच का सहारा लिया और कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन के आधार पर लड़की का पता लगाया गया । लोकेशन के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने पंजाब के लुधियाना में छापेमारी की और लड़की को वहां से बरामद कर लिया गया और सोलन वापस लाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर वह घर छोड़ कर चली गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा