लातुर में डेढ़ साल की बच्ची की हत्या करने वाली सगी मां गिरफ्तार
मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। लातूर जिले के श्याम नगर में डेढ़ साल की बच्ची की जघन्य हत्या करने वाली आरोपित मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि लातुर के श्यामनगर इलाके में विक्रम जगन्नाथ चौगुले (34) अपनी पत्नी अश्विनी विक्रम चौगुले (30) और डेढ़ साल की बच्ची के साथ रहते थे और मजदूरी कर आजीविका चलाते थे। विक्रम मंगलवार को रात काम से घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी अश्विनी को गुस्सा आ गया और उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बुधवार को सुबह जब काम से विक्रम लौटा को सारा माजरा देख कर स्तब्ध रह गया। इसके बाद विक्रम ने खुद एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में जा कर सारी हकीकत बताई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेटी की हत्या करने के जुर्म में अश्विनी की गिरफ्तार कर लिया है। -----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

