विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 | 
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


मीरजापुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत किरहा गांव में शनिवार को एक 25 वर्षीया विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किरहा गांव निवासी लवकुश कोल की पत्नी अनीता कोल (25) ने कच्चे मकान की बड़ेर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

मृतका के मायके वालों के अनुसार, अनीता की शादी चार वर्ष पूर्व हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में हुई थी। उसका एक पांच माह का बेटा भी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया।

सूचना पर लहंगपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुलिस पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा