home page

मंडी व्यापारी से ऑनलाइन धन दुगुना करने के नाम पर 97.29 लाख का फ्रॉड

 | 
मंडी व्यापारी से ऑनलाइन धन दुगुना करने के नाम पर 97.29 लाख का फ्रॉड


जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। शहर के मंडी व्यापारी से धन दोगुना करने के नाम पर 97.29 लाख का फ्र ॉड हुआ। शातिर ने इंटरनेशनल कॉल एवं मैसेज के जरिए व्यापारी को ठगी का शिकार बनाया। व्यापारी ने पहले साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी, अब महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण अब जांच आरंभ की है। ठगी 2 जनवरी 14 जनवरी के बीच हुई है।

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि मंडी व्यापारी ने यह रिपोर्ट दी है। शातिर ने ऑनलाइन धन दोगुना करने के नाम पर यह ठगी की है। पहले व्यापारी ने 15 हजार धन लगाया था बाद में उसके खाते में 30 हजार रूपए हो गए। इस तरह उसका लोभ बढ़ा तब शातिरों ने उससे 2 जनवरी से लेकर 14 जनवरी के बीच में 97 लाख 29 हजार 952 रूपए का फ्रॉड किया। थानाधिकारी देवड़ा के अनुसार फ्रॉड संभवत : विदेशी कॉल मैसेज के जरिए हुआ है। पैसा संभवत : कई खातों में ट्रांसफर हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश