शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, बिहार से गिरफ्तार
नोएडा, 6 दिसंबर (हि.स.)। थाना फेस-टू क्षेत्र में 28 नवंबर को प्रेमिका की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आराेपित प्रेमी काे पुलिस ने शुक्रवार को बिहार के भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी मिला है। शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की थी।
पुलिस उपायुक्त द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को बताया कि अमरोहा जिले के आदमपुर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती सोनू नोएडा के याकूबपुर गांव में किराये पर रहती थी। उसकी जान-पहचान बिहार के आरा निवासी कृष्णा से थी। पूर्व में दोनों एक फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। बीते दिनाे कृष्णा ने प्रेमिका सोनू से शादी करने के लिए बोल रहा था, लेकिन वो राजी नहीं थी।
इसी वजह से उसने कृष्णा से बात भी करना बंद कर दिया। उसका फोन भी नहीं उठा रही थी। 28 नवंबर की रात कृष्णा सोनू से मिलने उसके कमरे पर पहुंचा, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। शादी के लिए सोनू के नहीं मानने पर कृष्णा ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित बिहार भाग गया था। उसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एक सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रेमिका की हत्या में फरार आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

