क्राइम के इतिहास के पन्नों में सीरियल किलिंग के कई खौफनाक किस्से दर्ज हैं. आज हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे, जिसकी तब उम्र महज 8 साल थी. लेकिन उसका अपराध इतना बड़ा था कि उस पर शायद ही किसी को यकीन हो. मासूम क्रिमिनल
गौरतलब है कि यह मामला साल 2007 का है. बिहार के बेगूसराय के मुसहरी गांव में एक के बाद एक 2 मासूमों की हत्या हो गई. गांव इलाके में दहशत फैल गई. लेकिन जब एक और बच्चे की हत्या हुई, तो सब सन्न हो गए. आस- पास के सब लोग हैरान थे कि रहस्यमयी तरीके से कौन इन हत्याओं को अंजाम दे रहा है. कातिल दुनिया के सामने था, लेकिन उस कातिल के ऊपर कोई विश्वास नहीं कर रहा था. दरअसल, इन तीनों हत्याओं के पीछे 8 साल के बच्चे का नाम सामने आया था. इस सीरियल किलर का नाम अमरदीप सदा था. साल 1998 में उसका जन्म एक मजदूर परिवार में हुआ था. विदित है कि अमरदीप को दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर माना गया. इसने बहन तक को नहीं बख्शा
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अमरदीप ने अपनी सगी बहन की भी बेरहमी से जान ले ली थी. गिरफ्तार होने से पहले उसका आखिरी शिकार पड़ोस में रहने वाली 6 महीने की दुधमुही बच्ची थी. जिसके सिर पर पत्थर से तब तक हमला करता रहा, जब तक उसकी सांसें उखड़ नहीं गई. फिर उसकी लाश को खेत में कहीं छुपा दिया. ध्यातव्य है कि अमरदीप का तीनों शिकार मासूम थे. सीरियल किलर का जवाब सुन हैरात में पड़ गई थी पुलिस
पुलिस ने जब अमरदीप से इन हत्याओं के पीछे की असली वजह पूछी, तो उसकी बातें सुनकर सब हैरान रह गए. उस बच्चे का कहना था कि लोगों को मारने में उसे मजा आता था. इसीलिए उसने उनकी हत्या कर दी. गुनाह कबूलने के लिए आरोपी मांगता था, बिस्किट
मिली रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में हर गुनाह कबूलने के बदले पुलिस से वह बिस्किट मांगता था. केस की जांच करने वाले पुलिस अफसर का कहना था कि उन्होंने इससे पहले ऐसा Case नहीं देखा था. बताया जाता है कि पुलिस की डांट का भी इस मासूम क्रिमिनल के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता था.