home page

लखनऊ : पत्नी की हत्या में आराेपित पति समेत 5 गिरफ्तार

 | 
लखनऊ : पत्नी की हत्या में आराेपित पति समेत 5 गिरफ्तार


लखनऊ, 5 नवंबर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को बाग में एक महिला की लाश मिली थी। महिला की बेटी ने दूसरे पिता और उसके सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार काे मुख्य आरोपित समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त कृष्ण गोपाल चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि माल थाना क्षेत्र के बसहरी गांव स्थित बाग में एक महिला की लाश मिली थी। शव की शिनाख्त सीतापुर निवासी बेटी सुमन ने अपनी मां पूजा के रूप में की थी। बेटी ने आरोप लगाया कि मां की हत्या उसके दूसरे पिता लखनऊ के दुबग्गा निवासी राजू गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित राजू गुप्ता, उसके मित्र शकील, सहयोगी सर्वेश, राजेश कुमार व अनीस को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में राजू ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दो साल पूर्व पूजा देवी से शादी की थी। पूजा की भी दूसरी शादी और पहले पति से उसकी तीन संतानों में सुमन, कृष्ण और मोनू थे। तीनों पूजा के साथ सीता विहार कालोनी में रहते थे। सुमन कपूरथला में एक हॉस्टल में रहती और कभी-कभी घर आती जाती थी।

मुख्य आराेपित राजू ने बताया कि शादी के शुरूआती दिनों में दोनों के संबंध सामान्य रहे। कुछ दिन ​बाद विवाद बढ़ने लगा। वह पहली पत्नी और बच्चों से मिलने नहीं देती थी। हर वक्त पैसों की डिमांड करती थी। उसने पूजा के नाम पर दो प्लॉट भी लिए थे, जिसमें एक प्लॉट को 10 लाख रुपये में बेचा था, जिसके शेष रुपये की मांग पूजा करती थी।

लगातार झगड़े और तनाव से तंग आकर उसने अपनी समस्या अनीस को बताई। अनीस ने उसे अपने तीन अन्य सा​थियों से मिलवाया। सभी ने मिलकर पूजा की हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन राजू पत्नी को बाग में ले गया, जहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को झाड़ियों में छिपाकर हत्यारें फरार हो गए थे।

डीसीपी ने बताया कि महिला पूजा की हत्या में उसके दूसरे पति और सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक