लव-जिहाद के मुख्य आरोपित को अस्पताल से नहीं मिली छुट्टी
पुलिस अभिरक्षा में हैलेट में चल रहा उपचार छुट्टी न मिलने से अदालत में नहीं पेश कर सकी पुलिस
हमीरपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में धर्मांतरण का दबाव बनाने तथा गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत के मुख्य आरोपित की हालत में अभी सुधार नहीं हो सका है। चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण उसे अभी तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल सकी है। इस वजह से सोमवार को पुलिस आरोपित को अदालत में नहीं पेश कर सकी।
सुमेरपुर कस्बे की नाबालिग हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गैंगरेप के बाद धर्मांतरण का दबाव बनाने युवती के मना करने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के मुख्य आरोपित अफान खान को पुलिस सोमवार को अदालत नहीं ला सकी।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया उसका कानपुर के हैलेट में अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा है। दाहिने पैर में गोली लगने से वह अभी चल फिर नहीं पा रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उधर मुकदमे में बढ़ाए गए आरोपित भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इनको पकड़ने के लिए पुलिस दौड़ रही है लेकिन सफलता नहीं मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

