चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार लुटेरों को दबोचा
बिजनौर,02 अगस्त (हि.स.)। जनपद की नजीबाबाद पुलिस ने शुक्रवार को चार शातिर लूटेरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने हाल ही में लूट की तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया था।
नजीबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान नजीबाबाद क्षेत्र के साहनपुर की तरफ एक बाइक पर सवार चार लुटेरों को पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मूलरूप से उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी कुलदीप नाथ, विक्की नाथ, फौजी नाथ और गोपीनाथ बताया। उनकी निशानदेही पर एक निर्माणाधीन मकान से बिना नम्बर की दो अन्य लूटी बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए सभी चारों आरोपितों ने गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इनसे मिलने वाले रुपये को आपस में बांटकर अपना खर्च चलाते हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन तमंचा, कारतूस, एक चाकू व लूटी गई बाइक भी बरामद की है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / दीपक वरुण / Siyaram Pandey