जिले के बोरूंदा कब्जे में प्लास्टिक के कट्टे में मिला जीवित नवजात शिशु
जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर जिले के बोरुंदा थाना क्षेत्र के खवासपुरा गांव में रविवार को एक जीवित नवजात शिशु मिला। नवजात को प्लास्टिक के कट्टे में कहीं छोड़ा गया था। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही बोरुंदा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसआई जगदीश सिंह ने नवजात को सुरक्षित निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए खवासपुरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए निजी एम्बुलेंस से जोधपुर रेफर कर दिया। फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को किसने, कब और किन परिस्थितियों में छोड़ा। पुलिस आसपास के गांवों, घरों और संदिग्ध स्थानों पर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

