home page

जमीन कब्जा दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

 | 
जमीन कब्जा दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार


बरेली, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एंटी करप्शन टीम ने बदायूं जिले में बड़ी कार्रवाई की है। तहसील बिसौली में तैनात राजस्व लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से तहसील और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

एंटी करप्शन बरेली यूनिट के इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने मंगलवार काे बताया कि शिकायतकर्ता ग्राम जखाेरा जाैहरपुर निवासी ओमप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2005 में उसे आबादी का प्लॉट आवंटित हुआ था। प्लॉट पर कब्जा दिलाने के नाम पर लेखपाल लगातार टालमटोल करते हुए 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था। परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की। मामले का संज्ञान लेकर शिकायत की गोपनीय जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

इसके बाद ट्रैप की योजना बनाकर आरोपित लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन बदायूं में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार