home page

गुवाहाटी में भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

 | 
गुवाहाटी में भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद


गुवाहाटी में भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद


गुवाहाटी, 6 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर के दिसपुर और नूनमाटी पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बरामद किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दिसपुर पुलिस और नूनमाटी पुलिस ने पथारकुवारी में एक संयुक्त अभियान चलाया।

एक शातिर चोर के किराए के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने 40 हजार रुपये नकद, चार्जर के साथ दो लेनोवो लैपटॉप, छह मोबाइल हैंडसेट, एक एलईडी टीभी, एक एयर पिस्टल, बड़ी मात्रा में सिक्के, स्केटिंग के दो जोड़े जूते के अलावा चोरी का दूसरा घरेलू सामान बरामद किए गए। पुलिस इस संबंध में पहले से ही दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी