home page

भारी मात्रा में अवैध बायो डीजल बरामद : जिला रसद टीम पहुंची, पुलिस ने किया मौका मुआयना

 | 
भारी मात्रा में अवैध बायो डीजल बरामद : जिला रसद टीम पहुंची, पुलिस ने किया मौका मुआयना


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के नेतृत्व में अवैध पेट्रोलियम पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में डीएसटी टीम ने मोगड़ा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध बायो डीजल बरामद किया है। करीब हजार लीटर बायो डीजल बरामद हुआ है। आज सुबह जिला रसद की टीम भी वहां पहुंची। पुलिस ने आलधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

डीएसटी प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोगड़ा इलाके में दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने तकरीबन 15 से 20 हजार लीटर अवैध बायो डीजल जब्त किया है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध ईंधन का मिलना इलाके में चल रहे बड़े रैकेट की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दस्तयाब किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध बायो डीजल कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई अन्य बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश