home page

कानपुर: वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पांच गिरफतार

 | 
कानपुर: वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पांच गिरफतार


कानपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। रावतपुर थाने की पुलिस टीम ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने बुधवार को दो बाल अपचारी समेत गिरोह में सक्रिय पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे चोरी की चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी, एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सीतापुर जनपद के मिश्रिख थाना क्षेत्र के गौरिहाई गांव निवासी हिमांशु मिश्रा जो वर्तमान में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी खेड़ा मोहल्ले में रहता है, इसके सहयोगी मकड़ी खेड़ा निवासी आकाश प्रजापति, नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुखऊ पुरवा निवासी आदित्य उर्फ मुर्गा के दो नाबालिगों है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

विजय ढुल ने बताया कि गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रावतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज अपनी टीम के साथ संदिग्धों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर संदिग्धों को गिरफ्तार करने के वाहन चेकिंग करने और गिरोह के सदस्य पकड़े गए। बरामद मोटरसाइकिल में एक ग्वाला टोली थाना क्षेत्र से चोरी गई थी। पुलिस टीम सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेजेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / राजेश