धर्म बदलकर सब्जी बेच रहा 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
कानपुर देहात, 27 अप्रैल (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। रविवार काे पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि उसे शनिवार रात गजनेर थाना क्षेत्र के जिथरौली तिराहे पर बने प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी संदीप पासी उर्फ इब्राहिम उर्फ इमरान है। वह मूल रूप से रायबरेली के लालगंज के खजूर गांव का रहने वाला है। वाे शराब तस्करी में अपने साथियों के साथ जेल गया था। वहां से छूटने के बाद जब उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई तो वह फरार हो गया। सात-आठ साल पहले उसने दूसरे समुदाय की युवती से शादी कर ली और पहचान छिपाने के लिए धर्म परिवर्तन कर अपना नाम इब्राहिम उर्फ इमरान खान रख लिया। वह फतेहपुर के दरबेशाबाद गांव में सब्जी बेचने लगा। अग्रिम कार्रवाई के लिए बदमाश को गजनेर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

