पालमपुर में टैक्सी से 2.40 किलो चरस बरामद, दो गिरफ्तार
धर्मशाला, 23 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला की पालमपुर पुलिस ने टैक्सी में सवार दो लोगों से 2 किलो 40 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चचियां नामक स्थान पर गाड़ी नं. एचपी 01एम-5132 में सवार रोहित निवासी गांव सारी डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व औंकार सिंह निवासी गांव धरमेहड डाकखाना झटिंगरी तहसील पधर जिला मण्डी से 2.040 किलो ग्राम चरस बरामद की है। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

