नूरपुर में 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद, दो काबू
धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

