home page

नगरोटा बगवां में स्कूटी से 146 ग्राम चरस बरामद, आरोपित गिरफ्तार

 | 

धर्मशाला, 11 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत बड़ाई में श्री दुर्गा माता मन्दिर के पास एक स्कूटी से 146 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस संदर्भ में स्कूटी चालक सुधीर कुमार निवासी जसौर डाकघर रौंखर तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा को गिरफ्तार के आगामी कार्यवाही की है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ कांगड़ा पुलिस पूरी तरह सजग है और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया