दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आए युवक की मौत
धर्मशाला, 06 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला के ज़ोनल अस्पताल में पंजाब के एक युवक की मौत का मामले सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान अमोल सिंह (32), पंजाब के चमकौर साहिब के भैरोमाजरा के रूप में हुई है। अमोल एक कंपनी में सेल्स/मार्केटिंग में काम करते था।
अमोल के दोस्त सिमरत पाल सिंह ने बताया कि उनकी धर्मशाला और पालमपुर में एक बिजनेस मीटिंग थी, जिसके बाद उन्होंने वीकेंड पर धर्मशाला घूमने का प्लान बनाया। वह सिमरत पाल की कार से रात 7 बजे खरर से धर्मशाला के लिए निकले। धर्मशाला के मैक्लोडगंज पंहुचने के बाद रास्ते में अमोल की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने अमोल को मैक्लोडगंज से धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमोल की बहन मनप्रीत कौर और उनके पति को घटना की जानकारी दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार अमोल को सांस लेने में दिक्कत थी और वो कभी-कभी इनहेलर भी इस्तेमाल करते थे। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि उन्होंने शराब का सेवन भी किया हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

