home page

बन्द सरकारी स्कूल से पुलिस ने पकड़ी 230 अवैध शराब की पेटियां

 | 
बन्द सरकारी स्कूल से पुलिस ने पकड़ी 230 अवैध शराब की पेटियां
बन्द सरकारी स्कूल से पुलिस ने पकड़ी 230 अवैध शराब की पेटियां






धर्मशाला, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिला कांगड़ा के तहत आने वाले बैजनाथ क्षेत्र में पुलिस विभाग ने शराब का जखीरा बरामद किया है। बैजनाथ के तहत आने वाले ग्वाल क्षेत्र में एक बंद पड़े सरकारी प्राइमरी स्कूल में 230 शराब की अवैध पेटियां बरामद की गई है, जिसमें विभिन्न तरह की शराब रखी गई थी। बैजनाथ पुलिस की ओर से शराब की कीमत 15 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अवैध शराब का जखीरा रखा जा रहा है और यहां से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। बैजनाथ में इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही इसमें मंडी से संबंधित व्यक्ति को आरोपी पाया गया है। अब पुलिस की ओर से हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। आचार संहिता व चुनावों के दौरान इतने बड़े स्तर पर पकड़ी गई अवैध शराब पकड़े जाने को लेकर आगे की जांच की जा रही है कि इस शराब को कहां और किसे भेजा जाना था।

उन्होंने बताया कि यह सरकारी स्कूल काफी समय से बंद पड़ा था तथा यहां पर इतने बड़ी खेप रखी गई थी।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील