अवैध खनन पर शिकंजा, 5 ट्रैक्टर व 1 टिप्पर जब्त
| Jan 19, 2026, 18:39 IST
धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान को लगातार जारी रखते बीती देर रात को पुलिस थाना डमटाल के रांची मोड व पुलिस चौकी ढागूंपीर के अन्तर्गत अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही करते हुए 5 ट्रैक्टर व 1 टिप्पर को जब्त किया गया है। जब्त किए गए सभी 6 वाहनों को माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतू चालानों को अदालत में भेजा जा रहा है।
एसपी नूरपूर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार नूरपुर पुलिस अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

