कॉलेज छात्रा मौत मामला : मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार चल रही पुलिस जांच
धर्मशाला, 21 जनवरी (हि.सधर्मशाला कॉलेज छात्रा की मौत, रैगिंग व शारीरिक उत्पीड़न मामले में पुलिस द्वारा मैडिकल बोर्ड से प्राप्त हुई मैडिकल रिपोर्ट व फोरेंसिक विशेषज्ञों से प्राप्त डिजिटल साक्ष्यों का गहन अध्ययन शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस द्वारा मैडिकल रिपोर्ट व डिजिटल पहलूओं के अध्ययन का दौर जारी रहा। जबकि इस मामले में अभी भी पुलिस को फोरेंसिक लैब में जांच को भेजे गए मोबाइल फोन में से कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पुलिस द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि इन बचे मोबाइल फोन से पुलिस को कुछ डिजिटल साक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं। जाे इस मामले में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अब आगामी जांच को मैडीकल बोर्ड की रिपोर्ट के अवलोकन व निष्कर्षों के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।
उधर, इस बारे में एस.पी. कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले के हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

