सोशल मीडिया में अमर्यादित पोस्ट हटाने के एवज में मांगा दस लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले में अमर्यादित पोस्ट हटाने के एवज में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय सिंह से दस लाख रुपये की मांग की गई। बुधवार को पीड़ित जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित ने बताया कि रुपये मांगने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि अगर रकम नहीं दी तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा। धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा है।
खागा कोतवाली क्षेत्र व कस्बा स्थित नई बाजार मोहल्ला के निवासी जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय सिंह सेंगर मुझे मिला। मैने कहा कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया में अमर्यादित पोस्ट डालकर मेरी छवि को धूमिल क्यों करते हो, उसे हटा दो। इस बात से नाराज होकर संजय सिंह ने कहा कि जब तक दस लाख रुपए नहीं दोगे इसी तरह अमर्यादित और मनगढ़ंत पोस्ट डालता रहूंगा। इतना ही नहीं इस दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी भरे लहजे में बोला कि आपको परिवार सहित जान से मरवा दूंगा। इसके बाद वह मौके से भाग निकला।
थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार