home page

पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर गिरोह, 28 किलो गांजा समेत हजारों की नकदी व दो कार बरामद

 | 
पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर गिरोह, 28 किलो गांजा समेत हजारों की नकदी व दो कार बरामद


पांच आरोपित गिरफ्तार, छतरपुर से दतिया लेकर जा रहे थे गांजा

झांसी, 19 जनवरी (हि.स.)। छतरपुर म.प्र.से गांजा लाकर दतिया म.प्र.में बेचने जा रहे कार सवार गांजा तस्करों का गिरोह चेकिंग के दौरान प्रेमनगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया।।पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में गांजा,नकदी सहित दो कारें बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम थाना प्रेमनगर की बिजौली पुलिस वल्लमपुर मार्ग पर लिटिल फ्लावर स्कूल के पास गश्त कर रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि स्विफ्ट कार सवार लोग छतरपुर म.प्र. से गांजा लाकर बल्लमपुर मार्ग से नगरा की तरफ जा रहे हैं। वहां से आरोपित दतिया निकलेंगे। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रेम नगर क्षेत्र की हंसारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष धामा और बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी ओमकार सिंह ने घेराबंदी कर जब संदिग्ध कार सवार लोगों से पूछताछ की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कार में रखा 28.800 किग्रा गांजा, 27000 हजार रुपए की नकदी के साथ दो कारें जिनके क्रमांक एम.पी.04 सी जे 2623 और यू.पी.93 सी के 4218 बताएं गए हैं, को कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम अखिलेश दुबे पुत्र प्रागीलाल गली नं.4 पुलिस लाइन के पास थाना कोतवाली दतिया म.प्र, देवेश विश्वकर्मा पुत्र राम सिया थाना ओरछा जनपद निवाड़ी म.प्र. , देवेन्द्र यादव पुत्र रमाकांत यादव आजादपुरा नहर के पास थाना प्रेम नगर झांसी, सुरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र रमेश खेरा गढ़िया गांव थाना प्रेमनगर और मुरारी साहू पुत्र घासी राम साहू बुढ़ानपुर थाना भौती हाल निवासी क़साई वावा मुहल्ला थाना प्रेम नगर बताए। सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया