home page

गुटखा व्यापारी का गाड़ी चालक ही निकला लूटकांड का मास्टर माइंड, दो लाख की नकदी बरामद

 | 
गुटखा व्यापारी का गाड़ी चालक ही निकला लूटकांड का मास्टर माइंड, दो लाख की नकदी बरामद


झांसी, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी में चिरगांव पुलिस ही नहीं जनपद के पुलिस अफसरों के लिए सिरदर्द बनी गुटखा व्यापारी लूटकांड की घटना का खुलासा चिरगांव पुलिस ने आखिरकार साेमवार काे खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूटकांड के मास्टर माइंड गुटखा व्यापारी के गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख की नकदी बरामद कर ली । गुटखा व्यापारी लूटकांड में तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर एसएसपी ने चिरगांव थाना प्रभारी को हटाकर उनके स्थान पर उपनिरीक्षक राहुल राठौर को चिरगांव थाना प्रभारी बनाते हुए लूटकांड की घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को चिरगांव थाना क्षेत्र के सेमरी टोल प्लाजा के पास दो बाइक सवार दो बदमाशों ने गुटखा व्यापारी विष्णु गुप्ता के मुनीम सर्वेश की मारपीट कर उससे तकादा के सात लाख रुपयों की लूट कर ली थी। इस घटना का अनावरण करने के लिए एसएसपी ने सर्विलांस और चिरगांव थाना पुलिस को लगाया था। एसएसपी ने बताया कि तमाम साक्ष्य और विवेचना के आधार पर गुटखा मालिक के गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने यह लूट की योजना अय्याशी करने के लिए बनाई थी। उसने अपने मध्यप्रदेश के जिला दतिया निवासी साथी नरेश और जितेंद्र को लोकेशन देकर लूट कराई थी। पुलिस ने गाड़ी चालक विकास पाल निवासी रक्सा के कब्जे से लूट के दो लाख की नकदी बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि कुल नकदी सात लाख की लूट थी। साथ ही चार से पांच लाख रुपए कीमत के कूपन थे। एसएसपी ने बताया कि गाड़ी चालक विकास पाल के फरार चल रहे दो साथियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया