home page

गिरिडीह में एक करोड़ की चांदी के जेवर और सिल्लियों के साथ चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

 | 

गिरिडीह, 19 जनवरी (हि.स.)। गिरिडीह पुलिस ने सोमवार को चोरी की चांदी के जेवरात और छह चांदी की सिल्लियों के साथ चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जब्त चांदी की कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनवार थाना क्षेत्र में चोरी की चांदी को बेचने की कोशिश की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एंटी क्राइम जांच के दौरान धनवार इलाके में एक स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कार से छह चांदी की सिल्लियां, जिनका कुल वजन 32 किलोग्राम से अधिक है, बरामद की गईं। इसके अलावा चांदी के बने पायल, बिछिया, चेन, ब्रेसलेट, पानपत्ता सहित अन्य जेवरात भी जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, बरामद चांदी की कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में कार चालक हजरत अंसारी, निवासी धनवार, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित चोरी किए गए जेवरातों को धनवार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में बेचने की फिराक में था।

चोरी के जेवरातों की बिक्री की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है और इस चोरी में शामिल अन्य गिरोह के सदस्यों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया