home page

जमालपुर पुलिस ने पीड़ित को दिलाई 74,500 रुपये की पूरी राशि वापस

 | 
जमालपुर पुलिस ने पीड़ित को दिलाई 74,500 रुपये की पूरी राशि वापस


- साइबर ठगी में बड़ी सफलता

मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में थाना जमालपुर की साइबर क्राइम टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के पूरे 74,500 रुपये वापस दिला दिए।

पीड़ित गोविन्द लाल पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी हरिहरपुर ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 74,500 रुपये की ठगी की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन वर्मा” के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में जमालपुर थाने की साइबर क्राइम टीम ने त्वरित जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग प्रक्रिया के समन्वय के बाद टीम ने ठगी गई पूरी धनराशि को सुरक्षित करते हुए पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दिया।

शुक्रवार को जब गोविन्द लाल को पुष्टि हुई कि उनके खाते में 74,500 रुपये वापस आ गए हैं, तो वे स्वयं थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और साइबर क्राइम टीम को धन्यवाद देने लगे।

स्नाहनिवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक है, साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा