home page

कलश यात्रा में महिलाओं के जेवरात चुराने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 8 आराेपित गिरफ्तार

 | 
कलश यात्रा में महिलाओं के जेवरात चुराने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 8 आराेपित गिरफ्तार


बांदा, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन चल रहा है। हनुमंत कथा से एक दिन पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं के साथ हुई जेवरात चाेरी की घटना का पुलिस

ने रविवार काे थाना कोतवाली नगर पुलिस ने भंडाफाेड़ किया है। पुलिस ने अन्तरजनपदीय गिराेह के 8 शातिर आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है।आराेपिताें के कब्जे से चोरी के पीली धातु के 7 मंगलसूत्र, पीली धातु की एक जंजीर तथा घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है।

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि बीते दिनाें 15 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्रांतर्गत कलश यात्रा के दौरान रामलीला मैदान एवं रायफल क्लब मैदान अलीगंज के पास अज्ञात चोर गिरोह ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व जंजीर पार कर दी थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आराेपिताें की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी में कई पुलिस टीमों लगी थी। आज इसी क्रम में अतर्रा रोड बाइपास के पास एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन में सवार 2 पुरुष व 6 महिलाओं को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से जेवरात बरामद हुए।पूछताछ में उन्हाेंने स्वीकार किया कि वे आपस में रिश्तेदार हैं और मेला, कथा, प्रवचन व कलश यात्रा जैसे आयोजनों में भीड़ में शामिल हो जाते हैं और महिलाओं के आभूषण चोरी करते हैं। गिरफ्तार आराेपिताें में विनोद कुमार जिला गाजीपुर, वाराणसी के अजय कुमार, महिला सोनी, मीना, कमली, गीता, रुपा और आशा जनपद जौनपुर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अधिकांश महिलाओं के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

काेतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें काे आपराधिक इतिहास एवं अन्य जनपदों में की गई वारदातों के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह