राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद

 | 
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद


अलीपुरद्वार, 28 मार्च (हि. स.)। शामुकतला थाने की पुलिस और शामुकतला रोड चौकी की पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही बदमाश कफ सिरप को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे छोड़कर भाग गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार दोपहर माझेडाबरी इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की भनक मिलते ही बदमाश उत्तर पनयालगुड़ी चौपथी संलग्न इलाके में दर्जनों अंडे के कार्टून को फेंककर फरार हो गए। जब पुलिस टीम ने अंडे के कार्टून को खोलकर देखा तो उससे भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के रास्ते अपराधियों ने कफ सिरप लाया था। फ़िलहाल मौके पर एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार