home page

ताला तोड़ मकान कब्जा मामले में मुकदमा दर्ज

 | 
ताला तोड़ मकान कब्जा मामले में मुकदमा दर्ज


फर्रुखाबाद,21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ताला तोड़कर मकान पर कब्जा करने के मामले में बुधवार

काे केस दर्ज किया है। पुलिस आराेपिताें की तलाश कर रही है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला महादेव प्रसाद स्ट्रीट निवासी अमित गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 7 जनवरी 2022 को सेवाराम पुत्र प्रहलाद सिंह व अनारकली पत्नी सेवाराम निवासी मोहल्ला शमशेर खानी से उनका मकान खरीदा था। वह अपने परिवार समेत अपने उक्त पते पर निवास करता है। क्रय किये हुए मकान में ताला डाल रखा था और अक्सर अपने मकान की देख-रेख करने जाता था। 18 जनवरी को शाम 5 बजे मकान की सफाई करके मुख्य दरवाजे एवं कमरे में ताला डाल कर आए थे। अगले दिन 19 जनवरी को समय करीब 9 बजे दिन जब अपने मकान पर गया तो देखा कि सेवाराम पुत्र प्रहलाद सिंह एवं वरून व अभी पुत्र सेवाराम हाल निवासीगण मोहल्ला हाता सूफी खां ने अपने मोहल्ले के साथी जवाहर राजपूत के सहयोग से उनके मकान का ताला तोड़कर उस पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है। दरवाजे पर लिखा मेरा नाम व पता आदि भी काले रंग से पोत दिया। उक्त लोगों से अवैध कब्जा करने के बारे में पूछा गया ताे सभी लोग एक राय होकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय ने बुधवार काे बताया कि मकान कब्जा मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस आराेपिताें की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar