घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
फर्रुखाबाद,21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कादरी गेट थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान में घुसकर नकदी समेत करीब दो लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार काे
थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मोहल्ला नरकसा निवासी महेंद्र सक्सेना जयपुर में रहकर नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी पूनम अपनी सात वर्षीय पुत्री खुशी के साथ 20 जनवरी मंगलवार को अपने पिता विजय सक्सेना की दुकान, मेला रामनगरिया गई थीं। जिसके
चलते मकान बंद था। 21 जनवरी की सुबह पड़ोस में रहने वाले महेंद्र की भाभी मीना ने फोन कर पूनम को घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पूनम घर पहुंचीं। घर के मुख्य कमरे, अंदर कमरे में अलमारी और संदूक के ताले टूटे पड़े थे। कमरे में सामान बिखरा हुआ था।
पीड़िता के अनुसार चोर अलमारी से 7000 हजार की नकदी, सोने चांदी के जेवरात समेत करीब दो लाख रुपये कीमत
का माल चाेरी कर ले गए हैं।
चोरी की सूचना पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज के.के. कश्यप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच की। उन्होंने बताया कि जिन संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली है, उनकाे लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कोई घर पर नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मामले में गश्ती पुलिस से जवाब तलब किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

