home page

सूरत में बिल्डर को हनी-ट्रैप में फँसाने वाली युवती सहित 2 गिरफ्तार, 20 लाख की वसूली का खुलासा

 | 
सूरत में बिल्डर को हनी-ट्रैप में फँसाने वाली युवती सहित 2 गिरफ्तार, 20 लाख की वसूली का खुलासा


सूरत, 07 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के सूरत में हनी-ट्रैप का एक गंभीर मामला सामने आया है। इसमें न्यूड वीडियो कॉल के जरिए एक बिल्डर को फँसाकर उससे लाखों की फिरौती वसूली गई। सूरत क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक युवती सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितो से 20 लाख रुपये नकद सहित अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार युवती और उसके साथी ने बिल्डर को लंबे समय से बातचीत और परिचय के माध्यम से अपने जाल में फँसाया। युवती ने बिल्डर के साथ न्यूड वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया और बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग की। दबाव में आकर बिल्डर ने 20 लाख रुपये आरोपितो को दे दिए।

पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक शेठिया और हेतल बारैया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितो ने मिलकर बिल्डर को हनी-ट्रैप में फँसाकर वसूली की साज़िश रची थी। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे