हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की गोली मारकर हत्या
मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षत्र के दस सराय पुलिस चौकी के पीछे स्थित कर्बला के मैदान में रविवार रात्रि में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान (38 वर्ष) पुत्र रमेश चौहान की अज्ञात आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दौरान मृतक स्कूटी से घर जा रहा था। घटना स्थल से मृतक के घर की दूरी लगभग 600 मीटर पर थी। घनी आबादी क्षेत्र में सरेराह युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, कटघर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की व जांच पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर क्षेत्र के दुर्गेश नगर निकट कर्बला निवासी कमल चौहान रविवार को अपने घर स्कूटी से लौट कर जा रहा था तभी दस सराय पुलिस चौकी के पास स्थित कर्बला मैदान के पास कुछ अज्ञात आरोपितों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तीन-चार लोगों पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया गया है और तहरीर देने की कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलते ही आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के पीछे की वजह और आरोपितों की पहचान की जा रही है। मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है जिससे किसी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

