पाेते ने दादी और बुआ की हथौड़े से कूंच कर की हत्या


मुरादाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आजाद नगर रेलवे कॉलोनी में एक युवक ने शुक्रवार काे दादी और बुआ की हथौड़े से कूंचकर हत्या कर दी। आरोपित थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सम्पत्ति विवाद के चलते हत्या की गई है।
आजाद नगर रेलवे कॉलोनी निवासी सरोज शर्मा (90) अपनी बेटी वंदना शर्मा (55) और पोते साहिल शर्मा (32) के साथ रहती थी। साहिल शर्मा के माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। शुक्रवार शाम को साहिल थाने पहुंचकर बताया कि उसने अपनी दादी और बुआ वंदना की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी है। दोनों की लाश घर में पड़ी हुई है।
इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना पुलिस फाेर्स और साहिल को लेकर घटनास्थल पहुंचे ताे देखा कि घर में सरोज शर्मा और वंदना शर्मा के खून से लथपथ शव पड़े हुए हैं। डबल मर्डर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गये। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में सम्पत्ति विवाद की बात सामने आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल