क्षय रोग से पीड़ित युवती की मौत, हत्या का आरोप
बांदा, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में क्षय रोग से पीड़ित युवती की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका के मायके वालों ने पति पर सही से इलाज न करवाने और जहर का इंजेक्शन लगवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के कालका चौराहा मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय भूरी पत्नी जालिम क्षय रोग से पीड़ित थी। उसका एक साल से नया गांव और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। दो दिन पहले उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात जिला अस्पताल में भूरी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। शव देखते ही मायके वालों ने सोमवार को हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पति ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता समर और भाई सलमान, निवासी शंकर गढ और बहनोई सलमाान, ने 3 दिसंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पति जालिम भूरी को मारता पीटता है। सही ढंग से इलाज नहीं करवाया है। छोड़ कर भाग जाता है। आरोप लगाया कि इसी खुन्नस में जालिम ने भूरी को जहर का इंजेक्शन लगवा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के कोई संतान नहीं थी। जालिम के दो पत्नी है। पहली पत्नी के बच्चे हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

