महिला और युवक से साढ़े बारह किलो गांजा बरामद
भीलवाड़ा, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आसींद पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर सख्त कदम उठाने के लिए की गई है। इस कार्रवाई में कुल 12 किलो 570 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसमें से 1 किलो 730 ग्राम गांजा एक महिला सजना देवी के पास से आसींद कस्बे में जब्त किया गया, जबकि 10 किलो 840 ग्राम गांजा सोपुरा गांव निवासी बरदा गुर्जर के पास से बरामद हुआ।
आसींद थाने के अधिकारी हंसराज सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच शंभूगढ़ थाने को सौंप दी गई है, ताकि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि इन दोनों आरोपितों का संबंध किसी बड़े मादक पदार्थों के गिरोह से हो सकता है। जांच के दौरान पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि गांजा कहां से लाया गया और किस-किस को सप्लाई किया जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद