जींद : ट्रांसफार्मर चोर गिरोह ने किसान को बंधक बनाकर पीटा

 | 

जींद, 7 अप्रैल (हि.स.)। गांव खेडी मसानिया खेतो में बीती रात कैंटर सवार ट्रांसफार्मर चोर गिरोह ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई की और कमरे में बंधक बना तीन हजार रुपये की नगदी छीन ली। जिसके बाद गिरोह के सदस्य ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी कर कैंटर से फरार हो गए।

उचाना थाना पुलिस ने घायल किसान की शिकायत पर अज्ञात आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट करने, बंधक बनाने, चोरी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

रविवार को गांव खेड़ी मसानिया निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह खेत में रखवाली के लिए गया हुआ था। देर रात को कैंटर सवार चेहरा ढांपे आधा दर्जन व्यक्ति उसके चाचा के खेत में ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर उसे कैंटर में लोड कर रहे थे। उसने खेत में पहुंच कर आरोपितों को टोका तो उन्होंने रॉड, थप्पड़, लातों से हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की तथा उसकी जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद आरोपितों ने उसे कमरे में बंधक बना लिया।

एक व्यक्ति कमरे के बाहर पहरा देता रहा, जबकि अन्य ने ट्रांसफार्मर को कैंटर मे लोड कर लिया। जिसके बाद आरोपित कैंटर में सवार होकर फरार हो गए। जिसके बाद वह घर पहुंचा और परिजनों तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। उचाना थाना पुलिस ने किसान राजेश की शिकायत पर अज्ञात कैंटर सवार छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने, छीना झपटी करने, चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को जानकारी देते हुए उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि किसान के साथ खेत में मारपीट करने, बंधक बना रुपये छीनने की शिकायत मिली थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा