किसानों के पम्पिंग सेट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

 | 
किसानों के पम्पिंग सेट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार


साढ़े तीन लाख से अधिक के इंजन पार्ट बरामद

प्रयागराज,23 मार्च (हि.स.)। मऊआइमा थाने की पुलिस टीम ने किसानों की पम्पिंग सेट से इंजन की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से साढ़े तीन लाख से अधिक के इंजनों के पार्ट एवं वारदात को अंजाम देने में शामिल ऑटो को बरामद किया है। गिरोह के सदस्य जनपद के सोरांव,मऊआइमा, होलागढ़, प्रतापगढ़, बहरिया क्षेत्र में सुनसान लगे पम्पिंग सेट की चोरी कर लेते थे और उसे बेचकर अपनी खर्च चलाते है।

सहायक पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में मऊआइमा के सकरामऊ बाग का पूरा गांव निवासी हनुमत सिंह उर्फ केदार पुत्र हरिशंकर सरोज, इसी थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव निवासी शिव शंकर पुत्र अक्षय लाल, प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में स्थित सरायभरतराय गांव निवासी पिन्टू सरोज, सोरांव थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी रंजीत कुमार पुत्र भारत लाल है।

पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी गए इंजनों के 08 हेड, 05 मध्य भाग, 02 तेल की टंकी, 01 छोटा इंजन का हेड, 01 एल्बो पाइप, 01 इंजन बाडी का ढक्कन, 01 साइलेंसर का उपरी भाग, 01 स्टेप्लाइजर व घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो रिक्शा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए से अधिक है। सभी के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर धारा-317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

उल्लेखनीय है कि 19/20 मार्च की रात मऊआइमा के मगनपुर में अज्ञात चोरों ने खेत में लगे हुए किसान का पम्पिंग सेट का इंजन चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। जिसका आज सफल अनावरण कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल