ट्रेन यात्रियों को धोखा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार
प्रयागराज, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी कोतवाली एवं एसओजी की टीम ने ट्रेन यात्रियों को धोखा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने युवकों के कब्जे से छब्बीस हजार नगद एवं एक आटो बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के ददरी गांव निवासी तूफानी पटेल पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर पटेल और इसका सहयोगी मऊआइमा थाना क्षेत्र के रमना गांव निवासी सोनू शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा जो वर्तमान में नैनी के छोटा चाका के पास किराए का कमरा लेकर रहते है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने बताया कि छिवकी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज शहर जाने वाले यात्रियों से धोखा देकर लूट करते है और जो सामान व पैसा मिलता है उससे अपना खर्च चलाते है।
उल्लेखनीय है कि, कौशाम्बी जनपद के अलीपुर जीता थाना क्षेत्र के निजाम मई कड़ा गांव निवासी दीपक कुमार प्रजापति पुत्र शोभा लाल प्रजापति ने 15 नवम्बर को नैनी थाने में तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि छिवकी प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले सवारियों को प्रयागराज ले जाने के लिए बहला-फुसलाकर बैठा लेते हैं और रास्ते में उस सवारी के सामान को लूट लेते हैं। मौका पाकर उस सवारी से यह भी जानकारी कर लेते हैं कि वह यदि मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करता है तो उस पर दबाव बनाकर स्कैनर के माध्यम से उससे पैसा भी ट्रांसफर करा लेते हैं। नैनी की पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

