भिक्षावृति में लिप्त दो बच्चों को मुक्त करवा कर भिजवाया किशोर सुधार गृह
| Apr 25, 2025, 18:03 IST
जोधपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में भिक्षावृति में लिप्त दो बालकों को मुक्त कराया। बाद में बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन की मदद से किशोर सुधार गृह भिजवाया गया। इस बारे में दो केस दर्ज किए गए है।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट की एसआई कैलाशी गुगड़वाल ने शास्त्रीनगर थाने के सामने एक बच्चें को भिक्षावृति से मुक्त कराया। उससे भिक्षावृति कराने वाली महिला माया के खिलाफ देवनगर थाने में मामला दर्ज कराया। इसी तरह सरदारपुरा पुलिस थाने के एसआई दीपलाल ने 10 वीं सी रोड पर एक बच्चें को मुक्त कराया। उनकी तरफ बाली के रामनाथ के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

