home page

जमीन के अवैध कारोबार एवं लाखों की धोखाधड़ी मामले में ठग गिरफ्तार

 | 
जमीन के अवैध कारोबार एवं लाखों की धोखाधड़ी मामले में ठग गिरफ्तार


प्रयागराज, 19 जुलाई (हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने जमीन के अवैध कारोबार एवं धोखाधड़ी के मामले में लाखों की ठंगी करने के मामले में एक ठग को कौड़िहार बाजार के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरी रोड अल्लापुर में स्थित संगम लिंग अपार्टमेंट निवासी उमाकान्त मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राम रक्षा मिश्रा है। इसके खिलाफ नवाबगंज थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि, गिरफ्तार अभियुक्त उमाकांत मिश्रा ने अपने सहयोगी के साथ मिल कर थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर में भिन्न भिन्न गाटों के रकबों का बिना अंश अंकित किये धोखाधड़ी कर वादी मुकदमा केशवानन्द मिश्रा पुत्र दयाकान्त मिश्रा निवासी 19 ताशकन्द मार्ग थाना सिविल लाइन्स प्रयागराज व अन्य लोगों से बैनामा कराया गया । वादी मुकदमा को धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बैनामा वापस करने एवं पैसा मांगने पर अभियुक्त उमाकांत मिश्रा ने कूटरचित एवं फर्जी हस्ताक्षरयुक्त चेक देकर पैसा वापस नही करने आदि के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-286/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। इसके खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मुकदमा कर्नलगंज थाने में भी दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल