सिरसा में सरकारी नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी

 | 

सिरसा, 13 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की ठगी करने मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को ई-मेल पर ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया। पीडि़त जब ज्वॉइनिंग के लिए गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार ने रविवार को बताया कि वह सिरसा के पतली डाबर नजदीकी एचएन 91 पावर हाउस एरिया का रहने वाला है। उचाना निवासी सुरेंद्र कुमार ने नौकरी लगवाने के लिए उसकी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के विजय खंड गोमती नगर निवासी सुनील से मुलाकात करवाई और उससे कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवाता है। इस पर सुनील के साथ उसकी जानकारी हो गई। एक दिन सुनील ने उससे कहा कि एनसीईआरटी में सर्वेयर और एमटीएस की वैकेंसी आई है। उसमें काम करा दूंगा।

आरोपी सुनील ने उसकी पत्नी कोमल और उसके भतीजे रितेश का काम करवाने की बात कही और दस्तावेज ले लिए। कुछ समय बाद सुनील ने उसके पास वॉट्सऐप और ई-मेल पर ज्वॉइनिंग लेटर भेज दिया। इस एवज में 4 लाख 70 हजार रुपये ऑनलाइन डलवा लिए और 11 लाख रुपये नकद ले लिए।

पीडि़त पवन के अनुसार जब वह एनसीईआरटी में ज्वॉइनिंग के लिए गए तो पता चला कि यह फर्जी लेटर है। इसमें कोई वैकेंसी नहीं आई है। पवन ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma