आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार युवक गिरफ्तार

जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तार युवकों के कब्जे से तीन लैपटाप, आठ एन्डरॉयड मोबाईल फोन, एक जीओ इन्टरनेट वाईफाई डॉगल व फाईबर नेट उपकरण व डायरी बरामद की हैं। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार युवक ज़ूम ऐप के माध्यम से ग्राहकों को ऑन लाईन जोडकर क्रिकेट मैच के दौरान ऑन लाईन चल रहे भाव के आधार पर अंको से रुपए दाव पर लगाकर टीमों की हार-जीत पर सट्टा खिलवाते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले हरीश हेमनानी (35) निवासी प्रताप नगर जयपुर ,अनिल चौधरी (25) निवासी पारोली जिला भीलवाड़ा, संजय चौधरी (31) निवासी पारोली जिला भीलवाड़ा और अजय कुमार मूलचंदानी (43) निवासी वैशाली नगर जयपुर को गिरफ्तार किया। जो जगदम्बा नगर कालोनी में स्थित फ्लैट आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा चल रहे थे। जिस पर टीम ने मौके पर दबिश देकर उनके कब्जे से मौके पर ही अवैध सट्टा उपकरण 3 लैपटॉप, 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक जिओ कंपनी का इंटरनेट वाईफाई डोंगल व जीओ फाइबर उपकरण, एक नोटबुक जब्त की है।
थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया है कि आईपीएल क्रिकेट टी-20 मैच 2025 में ऑनलाईन सट्टा संचालन के लिए वह अपने ग्राहकों को ज़ूम ऐप के माध्यम से ऑनलाईन जोडते है तथा क्रिकेट मैच पर चल रहे ऑनलाईन सट्टे के भाव उपलब्ध करवाते है। इसके बाद ग्राहक अपनी-अपनी टीमों पर अंको में भाव लगाते है। जिसके आधार पर हार-जीत होने पर यह लोग नगद राशि ग्राहकों से लेते व देते हैं। ऑनलाईन सट्टे में ज्यादातर ग्राहकों की हार ही होती है जिससे ये लोग लाभ कमाते हैं। इस सट्टे की खाईवाली और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसके बारे में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश