home page

शराब सेवन मामले में पुलिसिया कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार

 | 
शराब सेवन मामले में पुलिसिया कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार


नवादा,21 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में मारपीट एवं शराब सेवन से जुड़े मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गई, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती साफ नजर आई।

पुलिस के अनुसार, रजौली थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव निवासी करण कुमार एवं हीरा कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं पहवाचक गांव निवासी मुन्ना यादव तथा गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरिया मोड़ शास्त्री नगर गांव निवासी नीतीश कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी आरोपिताें पर मारपीट एवं शराब सेवन से संबंधित मामले दर्ज थे।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपिताें की जांच अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली में कराया है, जहां आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कानून का पालन करें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन