पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले चार आराेपित गिरफ्तार
हमीरपुर 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में सिपाही को बंधक बनाकर अधमरा करने और दरोगा से रिवाल्वर, मोबाइल और कारतूस छीनने की घटना को लेकर पुलिस की टीमें आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शनिवार को इस घटना में फरार चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि पिछले दिनों मारपीट की घटना की शिकायत पर जांच करने हरौलीपुर पुलिस चौकी का सिपाही आशीष मौर्य़ा, दरोगा राजेन्द्र प्रसाद व चौकीदार मौके पर गए थे। पुलिस टीम को देख आरोपितों ने ग्रामीणों की भीड़ एकत्र कर सिपाही को बंधक बना लिया। धारदार हथियार से हमला कर उसे अधमरा कर दिया था। दरोगा अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उनकी कार पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दी गई। इतना ही नहीं भीड़ ने दरोगा की रिवाल्वर, मैगजीन, कारतूस और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घायल सिपाही को आनन-फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर सिपाही को कानपुर रेफर कर दिया गया था। सिपाही का अभी भी इलाज जारी है।
चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर पर 19 नामजद और अन्य तमाम अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कुरारा थाने में दर्ज कराया था। पूरे गांव में पीएसी तैनात है। कुरारा थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने शनिवार को बताया कि घटना में फरार उजैन बाबू निषाद, धर्म सिंह निषाद, हीराचन्द्र निषाद व सुरेश निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ये सभी आरोपित उमराहट गांव के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

